Article

अडानी ग्रुप ने निवेश-नियमों का उल्लंघन किया- सेबी

 24 Apr 2024

बाज़ार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) ने अडानी कंपनी और इससे जुड़े निवेशकों को ऑफशोर फंड डिस्क्लोज़र और निवेश से जुड़े नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। सेबी ने नियम उल्लंघनों को लेकर अडानी ग्रुप को कई ई-मेल्स और मैसेज किये हैं लेकिन कंपनी ने किसी का भी जवाब नहीं दिया है।


सेबी कर रही है अडानी ग्रुप की जाँच

रॉयटर्स के अनुसार, बाज़ार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) ने अपनी जांच में पाया है कि अडानी समूह में जिन कंपनियों ने निवेश किया है, उन्होंने ऑफशोर फंड डिस्क्लोज़र के नियमों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा उन्होंने निवेश को लेकर भी नियमों का उल्लंघन किया है। सेबी ने इस मामले में अडानी ग्रुप को नोटिस भी भेजा है जिसका कंपनी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। सेबी अडानी ग्रुप के फंड्स की भी जाँच कर रही है। ये जाँच की जा रही है कि क्या नियमों के उल्लंघन में ‘शेयरधारक’ भी किसी तरह से जुड़े हुए हैं या नहीं। अडानी ग्रुप पहले भी ऐसी ही आरोपों का खंडन कर चुका है।


सेबी ने पहले भी नियम उल्लंघनों को लेकर चेताया था

सूत्रों के अनुसार सेबी ने इस साल के शुरू में अडानी को एक नोटिस जारी किया था जिसमें अडानी ग्रुप से जुड़े क़रीब एक दर्जन ऑफशोर इन्वेस्टर्स को डिस्क्लोज़र और निवेश नियमों के उल्लंघन को लेकर नोटिस भेजा गया था।

ऑफशोर फंड्स विदेशी बाजार में निवेश करने वाली एक तरह की म्यूचुअल फंड की स्कीम होती है। इसे इंटरनेशनल फंड्स के नाम से भी जाना जाता है। इसके ज़रिये शेयर धारक किसी क्षेत्र से जुडी हुई कंपनी में निवेश करते हैं, जिसे आय की ‘सुरक्षा’ और निवेश के तौर पर भी देखा जाता है।